लविवि में प्रधानाचार्य रह चुके संजीव किशोर गौतम को अन्तराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लविवि में प्रधानाचार्य रह चुके संजीव किशोर गौतम को अन्तराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया



छठे अन्तराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव 2021 के उपलक्ष्य में नटरांजली थियेटर आर्ट्स, आगरा द्वारा डाॅ. संजीव किशोर गौतम राजपूत को ललित कला सिरोमणि अन्तराष्ट्रीय सम्मान 2021 से नवाजा गया है। डाॅ. संजीव किशोर गौतम राजपूत पिछले दो दशक से भारत के चर्चित एवं अनेको राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कलाकार है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कला एवं शिल्प महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर चुके डाॅ. संजीव पिछले 20 वर्षो से विभिन्न विश्वविद्यालयों में (आगरा विश्वविद्यालय, काशी हिन्दु विश्वविद्यालय) में कला शिक्षा देते रहे है। डाॅ संजीव किशोर गौतम राजपूत एक प्रायोगिक कलाकार है जिन्होने 22 वर्ष की आयु में ही दो राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकार है।

2019 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, मानव संसाधन मंत्रालय, नई दिल्ली, 2000 में गढी़ रिसर्च ग्रांट, ललित कला अकादमी, नई दिल्ली, तथा 2004 में इन्लैक्स फैलोशिप सहित कई प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति प्राप्त की है तथा देश के अनेको सरकारी एवं गैर सरकारी कला संस्थनो द्वारा सम्मानित किए जा चुके है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it