लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन ने किया सेमिनार का आयोजन...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन ने किया सेमिनार का आयोजन...


लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय न्यायाधीश करुणेश सिंह पवार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । उन्होंने शोधकों, शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम के अनछुए पहलुओं को उजागर किया। डॉक्टर जी.के. गोस्वामी आई.जी. , ए.टि.एस. उत्तर प्रदेश एवं प्रोफेसर सुदर्शन वर्मा, संकायाध्यक्ष स्कूल आफ लीगल स्टडीज बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय विशेष अतिथि रहे।

डॉ जी.के. गोस्वामी ने साइबर क्राइम साइंटिफिक दृष्टि से विधिक व्याख्या करते हुए कहा कि किस प्रकार साइबर क्राइम से जुड़े साक्ष्यों को नष्ट करने से बचाया जा सकता है और किस प्रकार उन्हें न्यायालयों में साबित किया जा सकता है। प्रोफेसर सुदर्शन वर्मा ने साइबर क्राइम से संबंधित अपराधिक व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा नेट के इस्तेमाल पर माता-पिता का पर्यवेक्षण आवश्यक है।

उद्घाटन समारोह की समाप्ति पर लखनऊ विश्वविद्यालय के विभागध्यक्ष एवं संकायध्यक्ष प्रोफेसर सी.पी. सिंह ने मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं इस दिन को अभूतपूर्व घटना बताया। सेमिनार का संयोजन डॉ विनीता काचर के सानिध्य में हुआ । उन्होंने साइबर क्राइम के वैश्विक प्रभाव पर प्रकाश डाला एवं संबंधित कानूनों में सुधार को आवश्यकता बताया ।

टेक्निकल सेशन का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने अपने द्वारा लिखे हुए शोध पेपरों का विश्लेषण किया एवं सभी को साइबर क्राइम से जुड़े नए-नए तथ्यों से अवगत कराया। अंत में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह ने 'महाभारत के भीष्म, रामराज्य, इंडिया अवेक' जैसी पुस्तकों के माध्यम से विधि की मार्मिक व्याख्या की।

तत्पश्चात एडिशनल एडवोकेट जनरल, उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमान कुलदीप पति त्रिपाठी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साइबर क्राइम पर समुचित न्याय नियमों को बनाने की बात की। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन के विद्यार्थी- संयोजक स्वाति सिंह एवं निशांत वीर सिंह ने कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it