अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने महिलाओं को सम्‍मानित कर दिया यह तोहफा...

  • whatsapp
  • Telegram
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने महिलाओं को सम्‍मानित कर दिया यह तोहफा...
X


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया और मिशन शक्ति के दूसरे चरण का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं का प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने इस अवसर पर कई योजनाओं का लोकार्पण किया। महिलाओं की सुरक्षा व सम्‍मान के लिए लखनऊ समेत देश के 8 महानगरों में सेफ सिटी परियोजना शुरू की गई है। सेफ सिटी परियोजना के तहत पहले चरण में शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के लिए 100 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं। इसमें से 70 पिंक बूथ बनकर तैयार हो चुके हैं। वहीं, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों को 100 टू व्‍हील पिंक पेट्रोल व 10 फोर व्‍हीलर पिंक पेट्रोल दिए गए हैं। जिनसे व लगातार स्‍कूल, कॉलेज व बाजारों में गश्‍त कर रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को ट्वीट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा, 'प्रदेशवासियों को 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश की प्रगति में मातृशक्ति की भागीदारी अविस्मरणीय व महत्वपूर्ण है। आइए, हम मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हों।'

लखनऊ सेफ सिटी परियोजना की तरह ही प्रदेश के अन्‍य 12 जिले गोरखपुर, वाराणसी, गोतमबुद्धनगर, मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, झांसी, मुरादाबाद व सहारनपुर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ सिटी परियोजनाएं लागू किए जाने के लिए संबधित मंडलों के मंडलायुक्‍त की अध्‍यक्षता में एक अधिकारिता समिति का गठन किया जाएगा।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it