सरकार की तैयारी शुरू, अब बेसिक शिक्षा के स्कूली बच्चों को मिलेगा यह लाभ...

  • whatsapp
  • Telegram
सरकार की तैयारी शुरू, अब बेसिक शिक्षा के स्कूली बच्चों को मिलेगा यह लाभ...
X


सरकार की कोशिश बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के खाते में हर साल 1046 रुपये आना होंगे शुरू। जिसमें छह सौ रुपये की यूनिफार्म, 200 रुपये का स्वेटर, 135 रुपये के जूते, 21 रुपये के मौजे और 100 रुपये का स्कूल बैग शामिल है। यह पैसे उनकी यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे और स्कूल बैग के लिए सीधे उनके अभिभावकों के खाते आएंगे। विभाग यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखेगा। इस फैसले से प्रदेश 1.58 करोड़ और जिले के दो लाख 34 हजार विद्यार्थियों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा। इसका प्रस्ताव पहले भी सरकार को भेजा गया, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे नकारते हुए इंकार कर दिया था। नए शैक्षिक सत्र के लिए एकबार फिर से कोशिश की जाएगी।

इस कार्यवाही का मुख्य कारण अभिभावकों की उस शिकायत को दूर करना है, जिसमें वह इन सभी सामग्री की घटिया क्वालिटी की शिकायत करते हैं। उनके खाते में पैसा आने से उम्मीद है कि वह अपने बच्चों के लिए बेहतर सामान खरीदेंगे। इससे कमीशनखोरी जैसी शिकायतों से भी निजात मिलेगी। बच्चों को समय से सामान उपलब्ध होने पर वह भी ढंग से पढ़ पाएंगे।

राज्य सरकार हर विद्यार्थी को निशुल्क दो जोड़ी यूनिफार्म, एक जोड़ी जूता, स्वेटर, जूते-मोजे और स्कूल बैग उपलब्ध कराती है। आगामी शैक्षिक सत्र में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से अभिभावकों के खातों में पैसा भेजने की तैयारी है। पाठ्यपुस्तकों और मिड डे मील की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it