लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव में डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा विजई घोषित...

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव में डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा विजई घोषित...
X



लखनऊ विश्वविद्यालय में 09 मार्च 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न हुए। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा सभी पदों पर सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है। अध्यक्ष पद पर शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री डॉ विनीत कुमार वर्मा, और भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ आर बी सिंह खड़े थे। मतों की गणना के बाद डॉ विनीत कुमार वर्मा को विजयी घोषित किया गया।

उन्हें कुल 331 मतों में से 222 मत प्राप्त हुए, जबकि डॉक्टर आर बी सिंह 100 वोट प्राप्त हुए। महामंत्री पद पर 4 उम्मीदवारों में निर्वाचन सम्पन्न हुआ। भूगर्भ विज्ञान विभाग से डॉ अजय कुमार आर्य, गणित विभाग से डॉ एन वी सी शुक्ला, दर्शनशास्त्र विभाग से डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा, और ओरिएंटल स्टडीज इन अरेबिक एंड पर्शियन विभाग से डॉ एस ए ए जाफरी महामंत्री पद के चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर खड़े थे।

तीन राउंड की गिनती के बाद दर्शनशास्त्र विभाग के डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा को 184 वोट के साथ विजई घोषित किया गया। डॉक्टर एन वी सी शुक्ला 78 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि डॉ जाफरी तीसरे और डॉ अजय आर्य चौथे स्थान पर रहे।

नई लूटा कार्यकारिणी में अध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा और महामंत्री राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद गुलाम नबी, अशोक कुमार सिंह, और चंद्रसेन प्रताप सिंह रहेंगे, ज्वाइंट सेक्रेट्री हरी नारायण प्रसाद, सेंथिलकुमार और प्रतिभा राज रहेंगे, कोषाध्यक्ष सी आर गौतम रहेंगे, कॉमर्स रिप्रेजेंटेटिव्स नागेंद्र कुमार मौर्य रहेंगे, लॉ रिप्रेजेंटेटिव नंदकिशोर रहेंगे, साइंस रिप्रेजेंटेटीव एस पी कनौजिया, आनंद बल्लभ जोशी और राजेश सिंह रहेंगे, और आर्ट्स रिप्रेजेंटेटिव सत्यकेतु, मोहम्मद अरशद उल कादरी और ललित कुमार सिंह रहेंगे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it