अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन...
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अमीनाबाद स्थित महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में 8 और 9 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के...


अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अमीनाबाद स्थित महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में 8 और 9 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के...
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अमीनाबाद स्थित महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में 8 और 9 मार्च को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अंतर्गत स्त्री मुक्ति लीग की ओर से पोस्टर प्रदर्शनी 'मुक्ति के स्वर' और पुस्तक प्रदर्शनी लगायी गयी। पोस्टर प्रदर्शनी में स्त्रियों के उत्पीड़न, प्रतिरोध और मुक्ति संघर्षों एवं स्वप्नों को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में दर्शाने वाले पोस्टरों की श्रृंखला ने छात्राओं को आकर्षित किया और इस विषय से संबंधित प्रश्न पूछने की जिज्ञासा भी उनमें जगाई। स्त्री मुक्ति लीग महिलाओं के बीच अपने अधिकारों की चेतना जगाने और समाज में स्त्री-विरोधी सोच व संस्कृति को बदलने के लिए लखनऊ सहित देश के विभिन्न शहरों में काम कर रही है।
इस अवसर पर जनचेतना की ओर से लगाई गई पुस्तक प्रदर्शनी का विषय था, जीवन और समाज को बेहतर बनाने के सपनों को उड़ान का साहस और विचारों की रोशनी देने वाली पुस्तकें। इसमें स्त्री प्रश्न के विविध पहलुओं से जुड़े कथा साहित्य और वैचारिक पुस्तकों का विशेष खण्ड भी था जिसमें छात्राओं ने काफी रुचि ली। पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर प्रदर्शित किये गये।
कार्यक्रम के दूसरे दिन कुछ छोटी फिल्में दिखाकर उन पर बातचीत की गई। स्टीव कट्स की प्रसिद्द एनिमेशन फिल्म 'मैन' पर्यावरण की तबाही पर ध्यान खींचती है जबकि एक ओर एनिमेशन फिल्म 'एलाइक' ने समाज के दबाव में लोगों की नैसर्गिक इच्छाओं के दब जाने और सभी के एक जैसे नीरस जीवन में ढल जाने की त्रासदी को दर्शाया। तीसरी फिल्म थी 'खयाली पुलाव' जो हरियाणा के एक गाँव में एक स्कूली छात्रा के खिलाड़ी बनने के सपने और सामाजिक वर्जनाओं से लड़ने पर आधारित है। शो के बाद छात्राओं ने उत्साहपूर्वक चर्चा में भी भाग लिया।
अराधना मौर्या