आज देर शाम तक जारी हो सकती है उत्तर प्रदेश पंचायती चुनाव के रिजर्व सीटों की लिस्ट

  • whatsapp
  • Telegram
आज देर शाम तक जारी हो सकती है उत्तर  प्रदेश  पंचायती चुनाव के  रिजर्व सीटों की लिस्ट
X

पंचायत चुनाव के लिए रिजर्वेशन की फाइनल लिस्ट को आज शाम तक जारी किया जा सकता है.सूत्रों के मुताबिक रिजर्वेशन के लिए मिली आपत्तियों को दूर किया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से गठित टीम प्राइयोरिटी के आधार पर इन आपत्तियों का निपटारा कर रही है. रिजर्वेशन पर अब तक 112 आपत्तियां मिली थीं.

. गौतमबुद्ध नगर में पंचात चुनाव के लिए तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं. कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए सभी पदों पर रिजर्वेशन का ऐलान किया था. रिजर्वेशन से नाखुश प्रत्याशियों ने इस पर अपनी आपत्तियां भेजी थीं |

3 मार्च को जारी की गई लिस्ट में सभी पदों के लिए आरक्षण की घोषणा की गई थी..कमेटी अब तचक करीब 112 आपत्तियों का समाधान कर चुकी है.|आज देर शाम तक रिजर्वेशन की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

Next Story
Share it