लखनऊ विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत तीन दिवसीय 'अस्मिता' कार्यक्रम का आयोजन....

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत तीन दिवसीय अस्मिता कार्यक्रम का आयोजन....
X


पर्यटन अध्ययन संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय में नारी सुरक्षा, सम्मान और बढ़ते शोषण के खिलाफ मिशन शक्ति के अधीन 'अस्मिता' नाम से त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 10 एवं 11 को नारी सशक्तीकरण पर आधारित क्विज एवं गायन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा दिनांक 12/03/2021 को घरेलू हिंसा व सुरक्षित यात्रा विषय पर एक परिचर्चा आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव के आधार पर जागरूक किया।

इस कार्यक्रम के उपस्थित पैनल में सुश्री नीलम गौतम (पर्यटन अधिकारी, उत्तर प्रदेश), हिना सिराज (निदेशक विपणन, सिराज टूर्स एण्ड ट्रैवेल, लखनऊ), सपना विष्ट (वरिष्ठ प्रबन्धक, सिराज टूर्स एण्ड ट्रैवेल, लखनऊ) एवं डा. निधी नागर, अध्यक्ष, नारी सशक्तीकरण, लायन्स क्लब आदि ने उक्त विषयों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो बी. डी. सिंह (निदेशक, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर) ने की। डा. अनुपमा श्रीवास्तव (समन्वयक, पर्यटन अध्ययन संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय), डा. ज्योत्सना सिंह ( समन्वयक, अक्षय ऊर्जा शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र लखनऊ विश्वविद्यालय) ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं को दिया।

कार्यक्रम का संचालन डा. सुयश यादव ने किया एवं इन्टरनल काम्पलेन्ट कमेटी की तरफ से डा. अमर कुमार तिवारी उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में प्रो. आर. एस. गुप्ता (समन्वयक, इंजीनियरिंग फैकल्टी, लखनऊ विश्वविद्यालय), डा. प्रभा मिश्रा, डा. शशि बाला, डा. पूजा शर्मा, श्री एस. एम. एच. रिजवी, डा. सुधीर कुमार मिश्रा, डा. सुजाता एवं माण्डवी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में मेसर्स शालीमार कार्प लिमिटेड, मेसर्स जगनलाइट, मेसर्स रेडबुल एवं मेसर्स असेम्बल कैफे लखनऊ ने हमारे प्रायोजितकर्ता के रूप में अपनी भूमिका अदा की।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it