योगी सरकार का बड़ा प्लान ::पांच धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प
उतर प्रदेश के पांच बड़े धार्मिक स्थल नैमिषारण्य, चित्रकूट, विंध्याचल, शाकुंभरी देवी और शुक्र तीर्थ का कायाकल्प किया जाएगा. सभी तीर्थ स्थलों को नई...
 Admin | Updated on:13 March 2021 9:15 AM IST
Admin | Updated on:13 March 2021 9:15 AM IST
उतर प्रदेश के पांच बड़े धार्मिक स्थल नैमिषारण्य, चित्रकूट, विंध्याचल, शाकुंभरी देवी और शुक्र तीर्थ का कायाकल्प किया जाएगा. सभी तीर्थ स्थलों को नई...
- Story Tags
- yogi adityanath
उतर प्रदेश के पांच बड़े धार्मिक स्थल नैमिषारण्य, चित्रकूट, विंध्याचल, शाकुंभरी देवी और शुक्र तीर्थ का कायाकल्प किया जाएगा. सभी तीर्थ स्थलों को नई सुविधाओं से जोड़ने के साथ ही मरम्मत और निर्माण कार्य कराने के भी निर्देश दिए गए हैं | योजना के लिए राज्य सरकार ने बजट जारी किया है.
वहीं भगवान राम की तपोस्थली और रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की भूमि चित्रकूट, अवध में नैमिषारण्य और विंध्य क्षेत्र में विंध्याचंल शक्ति पीठ के विकास का खाका सरकार ने तैयार किया है | सहारनपुर में शाकुम्भरी देवी मंदिर और मुजफ्फरनगर में शुक्र तीर्थ का कायाकल्प कर सरकार पश्चिम यूपी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है | अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, प्रयागराज, श्रावस्ती, कुशीनगर और सारनाथ जैसे तीर्थ स्थलों के विकास पर पहले ही सरकार बड़ी योजना के साथ काम कर रही है.
दुनिया भर के श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र इन धार्मिक स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का सीधा लाभ पर्यटकों की संख्या में मिलना तय माना जा रहा है. 2019 में देसी पर्यटकों के मामले में देश में पहले स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश को योगी सरकार धार्मिक पर्यटन के जरिए नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी में है
मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामायण विश्व महाकोश भी तैयार किया जा रहा है.| इसके प्रमुख संस्करण का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करेंगे. योगी सरकार की इस योजना को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक वैभव से जोड़ कर देखा जा रहा है.
















