महिला विद्यालय में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन...

  • whatsapp
  • Telegram
महिला विद्यालय में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन...
X



महिला विद्यालय परिसर में एस.जी.पी.जी.आई.एम.एस. के इन्डेक्रिनोलॉजी विभाग के डा. सवेरत्नम एवं उनकी टीम डा. नरिन्दर कौर, संस्थापक अनन्तशील फाउन्डेशन, विकास पाण्डेय, रजनीत, ढवीर वारसी द्वारा छात्राओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता एवं स्वयं स्तन परीक्षण (मॉडल द्वारा) हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डा. अनिल के. श्रीवास्तव की प्रेरणा से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में डिग्री तथा इन्टर विभाग की लगभग 200 छात्राओं के साथ सभी शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। उक्त अवसर पर महिला विद्यालय की प्राचार्या निशा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्तन कैंसर जैसी गम्भीर समस्या युवा महिलाओं में अधिक देखी जा रही है इसलिये छात्राओं को स्तन कैंसर परिक्षण की जानकारी होनी चाहिए।

महिला विभाग प्रबंध समिति की सदस्या तथा समाजसेविका रचना माथुर ने अपने सम्बोधन में इस कार्यक्रम की महत्ता को रेखांकित करते हुये छात्राओं द्वारा इससे अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई।

विद्यालय के सभागार में इन्डेक्रिनोलॉजी विभाग के डा. सबेरत्नम ने स्तर कैंसर का विस्तार से परिचय दिया और उन्ही की छात्रा डा. सरा इदरीस द्वारा स्वयं परीक्षण पर तैयार किया गया एक वीडियों भी दिखाया गया।

उसके पश्चात छात्राओं द्वारा हॉल बी में स्वयं परीक्षण की तीन अलग अलग मॉडल (भारतीय, इग्लैड तथा जर्मन) की विधियों को सीखा। इन मॉडल की सहायता से छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने सामान्य गिल्टीयुक्त तथा कैंसरयुक्त स्तनों में विभेद करना भी सीखा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये डा. अंजली शर्मा, डा. सविता आहलूवालिया, डा. नीना श्रीवास्तव, डा. प्रज्ञा, डा. शोभना नागर तथा डा. रितु सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की सूत्रधार डा. अंजली शर्मा थी। इस अवसर पर महिला विद्यालय इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या पूनम खन्ना तथा शिक्षिकायें मौजूद रहीं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it