वाराणसी स्थित ट्रेड सेंटर में बैंक कर्मचारियों ने किया हड़ताल करोड़ों रुपए के कारोबार ठप

  • whatsapp
  • Telegram
X

बैंको के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों ने एकजुट होकर सरकार के फैसले का विरोध किया। कर्मचारियों का मानना है कि निजीकरण से बैंककर्मियों का शोषण होगा तथा देश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो जाएगी।

निजी कंपनियां जिन बैंकों का अधिग्रहण करेंगी वह दिवालिया हो जाएंगी तथा आम जनता का पैसा डूब जाएगा।

इसी विरोध प्रदर्शन का समर्थन देने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व विधायक अजय राय जी पहुंचे उन्होंने कहा कि नोटबंदी के समय जी जान से देश के लिए सेवा देने वाले इन कर्मचारियों के साथ धोखा हुआ है देश अब धीरे-धीरे उद्योगपतियों के चंगुल में फंसता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि सरकार हम दो हमारे दो के नीति पर काम कर रही है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में चाहे युवाओं की शान हो या यह बैंक कर्मचारी इन सब के समर्थन में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी

Next Story
Share it