मीडियाकर्मियों से मारपीट के मामले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जांच शुरू
पाकबड़ा थाने में पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज केस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अब पुलिस ने...


पाकबड़ा थाने में पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज केस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अब पुलिस ने...
पाकबड़ा थाने में पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज केस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अब पुलिस ने पहले केस के वादी और दो मीडिया कर्मियों को बयान दर्ज कराने थाने बुलाया है।
पुलिस की ओर से मीडिया कर्मियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस की थी। उस दौरान हंगामे के बाद मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की और मारपीट हुई थी।
इस मामले में पहला मुकदमा आईपीएए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पाराशर की तरफ से दर्ज कराया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा 20 अज्ञातों के आरोपी बनाया था। इन पर मीडियाकर्मियों को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया गया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर रही है। वहीं, इस मामले पत्रकारों का पक्ष है कि जब दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है तो दूसरे पक्ष को भी बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाना चाहिए। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनों मुकदमों में जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
अराधना मौर्या