बुधवार को हुई प्रधानमंत्री की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने लिए कड़े फैसले

  • whatsapp
  • Telegram
बुधवार को हुई प्रधानमंत्री की बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने  लिए कड़े फैसले
X


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। इसे रोकने के लिए शासन ने उत्तर प्रदेश में नयी गाइडलाइन्स जारी की है। मुख्य सचिव ने कोविड-19 के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अधिक संक्रमित राज्य से आने वाले यात्रियों की जांच करना बहुत जरूरी है और सबसे ज्यादा खतरा जहाज से आने वाले व्यक्तियों में पाया जा रहा है। आपको बता दें कि बुधवार 4 घंटे तक चली प्रधानमंत्री की बैठक में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से अपील करते हुए अपने राज्य में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाने के निर्देश दिए।

गाइडलाइंस के अनुसार लक्षण होने पर आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए। इसी प्रकार सभी जिलों में रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से वापस आ रहे यात्रियों की रेलवे स्टेशनों पर ही एंटीजन जांच हो |

आपको बता दें मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर जहां लंबी दूरी से अन्य प्रदेशों से आने वाली रेलगाड़ियां रुकती हों, वहां 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हर जिले में भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र तथा स्कूल-कॉलेज आदि में कोविड-19 की जांच किए जाने के लिए क्षेत्रवार कैलेंडर तैयार किया गया है। जो पहले ही सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध कराया जा चुका है। जहां देश के अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में नागरिक वापस आए हैं। ऐसे क्षेत्रों में सघन निगरानी एवं नियमित कोविड-19 की जांच कराई जाए।

उसी के साथ साथ यूपी सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मास्क और 2 गज की दूरी पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह समय-समय पर अपने राज्य की अस्पतालों की व्यवस्था का जायजा लें।

नेहा शाह

Next Story
Share it