बढ़ते कोरोना मामलों के बाद लखनऊ हाई अलर्ट पर, जारी हुए यह निर्देश, जाने पूरी डिटेल....

  • whatsapp
  • Telegram
बढ़ते कोरोना मामलों के बाद लखनऊ हाई अलर्ट पर, जारी हुए यह निर्देश, जाने पूरी डिटेल....
X


महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है। बीते तीन दिन से लगातार बढ़ते नए संक्रमितों के कारण उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर है। लखनऊ में बीते तीन दिन से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार की संख्या पर जिलाधिकारी भी बेहद संजीदा हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ में मास्क के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया है। इसका उन्होंने आदेश भी जारी किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यह आदेश जारी किया है।

लखनऊ में बीते गुरुवार कोरोना के 77 मामले आने के बाद डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि बिना मास्क के किसी को भी किसी भी सरकारी या गैर सरकारी भवन में घुसने न दिया जाए। डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि इस बीच सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में आने जाने वालों का नाम, पता और फ़ोन नंबर दर्ज करने का काम बंद हो गया है।

इससे कोरोना होने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में बहुत दिक़्क़त हो रही है, इसलिए आज से यह भी ज़रूरी कर दिया गया है। जिन दुकानों और दफ्तरों के बाहर से सैनिटाइजर हटा दिए गए हैं, वे दुबारा फौरन अपने गेट पर सैनिटाइजर का इंतज़ाम करें।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it