कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार एक्शन में, स्कूलों को बंद रखने के दिए निर्देश...

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर योगी सरकार एक्शन में, स्कूलों को बंद रखने के दिए निर्देश...
X


यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो राज्य के लिए खतरा बने हुए हैं. इसी बीच पंचायत चुनाव, होली का त्योहार भी नज़दीक है और जिसे देखते हुए योगी सरकार पूरी तरह से सतर्क है. यूपी सरकार ने 24 से 31 मार्च तक 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है.

जिसके मुताबिक आठवीं क्लास तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 24 से 31 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी. दूसरे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जहां पर फिलहाल एग्जाम नहीं हैं वहां 25 से 31 मार्च तक छुट्टी रहेगी.

इस दौरान स्कूलों में चल रही नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन जारी रहेगा. इन परीक्षाओं का आयोजन कोरोना वायरस के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जारी रहेगा. इसके अलावा ग्राम पंचायत लेवल और शहरों में वार्ड लेवल पर नोडल अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. ये अधिकारी इलाके में आने जाने वालों के कोरोना टेस्ट पर खास ध्यान देंगे.

इसके साथ ही सीएम ने कहा अगर को भी संदिग्ध पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन करने और उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की व्यवस्था भी कराई जाए. इसके साथ ही सभी के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it