उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय में अभिनव गुप्त संस्थान का किया उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय में अभिनव गुप्त संस्थान का किया उद्घाटन
X


लखनऊ विश्वविद्यालय के अभिनव गुप्त संस्थान सौंदर्य शास्त्रीय तथा शैव दार्शनिक के नवनिर्मित भव्य भवन का लोकार्पण डा. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री तथा उच्चशिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों से किया गया। उपमुख्यमन्त्री के द्वारा लगभग तीन करोड रुपयों का आर्थिक अनुदान देकर इस भव्य भवन की संकल्पना को पूर्ण किया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय में अभिनव गुप्त संस्थान की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि तीन साल से आयोजित हो रही बीएड परीक्षा की बचत के रूप में एकत्र 83 करोड़ रुपये विवि के विकास के लिए देने की घोषणा की गई है।

5 अगस्त 1968 में प्रो. कांतिचन्द्र पाण्डेय द्वारा स्थापित यह संस्थान भारतवर्ष का एकमात्र सौन्दर्य शास्त्रीय तथा शैवदार्शनिक संस्थान है जो पहले एक छोटे से भवन में प्रतिष्ठित था, लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात इसी भवन में निर्मित प्रो. कांतिचन्द्र पाण्डेय सभागार में संस्कृत वांग्मय में शिव तत्व विमर्श तथा विश्वमंगल विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से किया। अभिनवगुप्त के निदेशक पद्मश्री प्रो. बृजेश कुमार शुक्ल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर दुकूल वस्त्रालङ्करण से स्वागत किया।

उपमुख्यमन्त्री ने अभिनवगुप्तसंस्थान को वातानुकूलित बनाने तथा इसमे रिक्त शैक्षणिक तथा अन्य पदों पर शीघ्र नियुक्तियाँ करने का एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में शिव की अप्रतिम महिमा का वर्णन करते हुए इस संस्थान के समुत्थान तथा संगोष्ठी के सफल संपादन की मंगल कामना के साथ अपने सर्वदा सहयोग के आश्वासन से कार्यक्रम का समापन किया।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it