पड़ोसियों के साजिश और प्रशासन की लापरवाही से जीवित व्यक्ति हुआ मृत घोषित
थाना चौबेपुर वाराणसी के रहने वाले अजय पुत्र स्वर्गीय मूरत सिंह को प्रशासन की जिला हवाली और पड़ोसियों के साजिश के तहत जीते जी ही मृत घोषित कर दिया...

थाना चौबेपुर वाराणसी के रहने वाले अजय पुत्र स्वर्गीय मूरत सिंह को प्रशासन की जिला हवाली और पड़ोसियों के साजिश के तहत जीते जी ही मृत घोषित कर दिया...
थाना चौबेपुर वाराणसी के रहने वाले अजय पुत्र स्वर्गीय मूरत सिंह को प्रशासन की जिला हवाली और पड़ोसियों के साजिश के तहत जीते जी ही मृत घोषित कर दिया गया 2003 से ही अपने जीवित होने का प्रमाण लगातार देते आ रहे अजय कुमार सिंह आज एक बार फिर वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अखियां लगाएं घूम रहे थे।
गौरतलब हो कि साजिश के तहत 2000 से ही अजय कुमार को मृत घोषित करा कर उनके संपत्ति का लालच लगाए बैठे परिवार के ही अजय कुमार संतोष मूरत समेत अन्य लोग गैर कानूनी तरीके से प्रशासन की मिलीभगत से जीवित होने के बावजूद मृत घोषित कर उनके संपत्ति का बंदरबांट कर लिया तब से ही वह अपने जीवित होने का प्रमाण वाराणसी के समस्त अधिकारीगण को दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी जिला प्रशासन की तरफ से इसे मानने में असमर्थ ही साबित हुआ है |
गौरतलब हो कि 2012 को थाना हजरतगंज में तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा अजय कुमार स्वर्गीय मुहूर्त सिंह के तरफ से उनके परिवार वालों के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया गया लेकिन तब से अभी तक उस मुकदमे में कोई कार्यवाही ना होने से भी वह काफी आहत दिखे ।