ढाई साल की बच्ची ऑरसिया के लिए न्याय मांगने अब स्थानीय लोग उतरे सड़क पर
वाराणसी --उत्तर प्रदेश :विगत 26 मार्च 2021 को लगभग शाम को 7:00 बजे के आस-पास हर्षित सिंह पुत्र दीपक सिंह शास्त्री घाट निवासी ने डेढ़ साल की मासूम...

वाराणसी --उत्तर प्रदेश :विगत 26 मार्च 2021 को लगभग शाम को 7:00 बजे के आस-पास हर्षित सिंह पुत्र दीपक सिंह शास्त्री घाट निवासी ने डेढ़ साल की मासूम...
वाराणसी --उत्तर प्रदेश :विगत 26 मार्च 2021 को लगभग शाम को 7:00 बजे के आस-पास हर्षित सिंह पुत्र दीपक सिंह शास्त्री घाट निवासी ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची अर्शिया को अपनी कार से कुचलकर जान से मार दिया था। जिसके बाद कैन्ट थाने पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ।
लेकिन अभी तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई और वह फरार चल रहा है लगभग 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो आक्रोशित परिजनों ने आज जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शास्त्री घाट से जिलाधिकारी कार्यालय धरना प्रदर्शन करते हुए आए और उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि अतिशीघ्र हत्या में लिप्त हर्षित सिंह को गिरफ्तार करें या उसके मकान की कुर्की करें अगर अति शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो यह लोग न्याय के लिए आमरण अनशन या भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे।
उन्होंने अपना ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए स्पष्ट तौर पर जताया है और कहा कि थाना कैंट की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों में लगभग 50 की संख्या में लोग उपस्थित रहे।