स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर संगीत संध्या का हुआ आयोजन
वाराणसी। काशी की प्राचीन संस्था सन् 1954 में स्थापित स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा रविवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में स्नेह मिलन एवं...

वाराणसी। काशी की प्राचीन संस्था सन् 1954 में स्थापित स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा रविवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में स्नेह मिलन एवं...
वाराणसी। काशी की प्राचीन संस्था सन् 1954 में स्थापित स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा रविवार को गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन, मास्क का किया गया वितरण
कार्यक्रम के दौरान इवेंट प्लानर नीरज सेठ के संयोजन में संगीत संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें राधा कृष्ण नृत्य नाटिका की आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गई तथा फूलों की होली खेली गई।
प्रारंभ में कमेटी के संरक्षक गंगाराम जी व पूर्व अध्यक्षों सहित विष्णु दयाल ने बाबा कालभैरव जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद किशोर कुमार सेठ ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक गंगाराम जी, पूर्व अध्यक्षगण सरोज सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ और मुरली मनोहर सिंह के साथ सलाहकार मंडल के अशोक वर्मा तथा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विष्णु दयाल सेठ की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री श्याम कुमार सर्राफ एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, अनुज गौतम, प्रताप सिंह, जनार्दन प्रसाद वर्मा, राजू वर्मा, विशाल सेठ एडवोकेट, सुरेंद्र सेठ तिलक एडवोकेट, संदीप सेठ, रवि शंकर सिंह, सतीश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सेठ, कृष्ण कुमार पवार, राजन सेठ, संतोष कुमार सेठ, रवि शंकर वर्मा, मनोज सेठ, सर्वेश वर्मा आदि भी शामिल रहे।