मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे आरती उतार कर मास्क पहनने की अपील किया गया

  • whatsapp
  • Telegram
X


वाराणसी, 5 अप्रैल, वाराणसी में कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह - ए- बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,( प्रमुख उद्यमी) समाजसेवी श्री विजय कपूर के नेतृत्व में विशेश्वरगंज- जतनबर स्थित दूध मंडी में दूर-दराज से बिन मास्क लगाकर आए दुग्ध विक्रेताओ से बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए कटाक्ष स्वरूप आरती उतार कर एवं हाथ जोड़कर विनती किया गया। कि वह मास्क लगाकर दूध का विक्रय करें क्योंकि आपके द्वारा बेचा गया दूध कितने घरों में जाता है।

भगवान ना करे अगर आप संक्रमित है, तो आपकी वजह से कोई और परिवार भी संक्रमण का शिकार हो सकता है इसलिए आप जब भी दूध बेचे मास्क लगाकर ही बेचे। साथ ही साथ दूध खरीदने आए आगन्तुको से भी निवेदन किया गया। कि वह अपने-अपने घरों अपने चिर परिचितों और भाई बंधुओं से हाथ जोड़कर जागरूकता हेतु विनती करें की वह जब भी घर के बाहर निकले कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निकले और प्रशासन द्वारा निर्देशित सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाने की आदेशों का कड़ाई से पालन करें। हमें कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन लगाने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।

तभी हम सफलतापूर्वक कोरोना से लड़ सकते हैं। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं (प्रमुख उधमी) समाजसेवी श्री विजय कपूर ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल भी कोरोना अपना विकराल रूप धारण करते हुए लोगों को अपना शिकार बना रहा है। पिछले साल कोरोना के वजह से बेपटरी हो चुके व्यापार को पटरी पर लाने के लिए व्यवसायियों द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है।

मगर पिछले साल की भांति इस साल भी कुछ ना समझ लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना ने पुनः अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इससे लड़ने का एकमात्र कारगर उपाय सोशल डिस्टेंसिंग,मुंह पर मास्क लगाना और समय-समय पर नियमित रूप से हाथ धोना सिद्ध हुआ है। मगर लोगों ने लापरवाही के कारण मुंह पर मास्क लगाना एकदम से छोड़ दिया है। बस यहीं से हम अपनी नासमझी के कारण कोरोना को अपने ऊपर हावी होने के लिए एक खुला निमंत्रण दे रहे हैं। यह हमारे लिए घातक सिद्ध हो रहा है। भारतीय वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन बनाएं हमें उनके मेहनत को जाया नहीं करना है। कोरोना की लड़ाई में हमें उनका साथ देना है। अपने देश अपने परिवार और अपने हित के लिए हमें कदम से कदम मिलाकर कोरोना की जंग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इसे अपने देश से भगाना है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल,विजय कपूर,अमरेश जायसवाल,नंदकुमार टोपी वाले, अनिल केसरी, प्रदीप गुप्त, राजेश केसरी,पंकज पाठक,डॉ मनोज यादव, सुनील अहमद खान, राजेश श्रीवास्तव, सहित कई लोग शामिल थे।

Next Story
Share it