मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में घुसी विधायक की गाड़ी- सुरक्षा के मद्देनजर कटा चालान....

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में घुसी विधायक की गाड़ी- सुरक्षा के मद्देनजर कटा चालान....
X



वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर उत्तर प्रदेश में एक बार तेजी से फिर बढ़ने लगा है। जहां पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सबसे ज्यादा संक्रमित पाई जा रही है। इस बीच कोर्णाक ई बेकाबू रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी

आदित्यनाथ ने अब खुद प्रचार करने का सोचा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सबसे पहले संगम प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले कोविड-19 के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भरपूर निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों के साथ कोविड-19 तिथि को लेकर समीक्षा करने चले गए।

आपको बता दें कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरा कर रहे थे उसी बीच एक विधायक की गाड़ी सीएम की फ्लैट के बीच में आ गए जिसके बाद सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने तुरंत विधायक की गाड़ी को रुकवाया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चालान भी काटा गया। योजना अनुसार प्रयागराज पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और फिर पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं।

यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा सकती है जिसमें कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चर्चा और उन्हें रोकथाम के लिए योजना बनाई जा सकती हैं। प्रयागराज से चर्चा खत्म होने के बाद सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री वाराणसी जाएंगे।

नेहा शाह

Next Story
Share it