नहीं रहे योगेश प्रवीन, पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी तबीयत.

  • whatsapp
  • Telegram
नहीं रहे योगेश प्रवीन, पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी तबीयत.
X

.

अवध और लखनऊ के इतिहास का इनसाइक्लोपीडिया माने जाने वाले पद्मश्री डॉ.योगेश प्रवीन का सोमवार को लखनऊ में निधन हो गया। 82 वर्षीय डॉ योगेश प्रवीन की तबीयत आज कुछ खराब लग रही थी। उनके परिवार के लोग प्राइवेट वाहन से उनको लेकर अस्पताल ले जा रहे थे, कि रास्ते में उनका निधन हो गया। सोमवार को दिन में अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर स्वजन उनको लेकर बलरामपुर अस्पताल जा रहे थे।

रास्ते में अचानक उनका निधन हो गया। उनकी तबीयत खराब होने पर एंबुलेंस 108 को सूचना दी गई। बहुत देर तक एंबुलेंस नहीं आई और निजी वाहन से उन्हेंं ले जाना पड़ा। इसके बाद अस्पताल पहुंचते ही उन्हेंं मृत घोषित कर दिया गया।

उनके भतीजे सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी, कल से अचानक बुखार आ गया। आज बुखार बहुत तेज था। काफी देर तक एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। अस्पताल लेजाते समय उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि योगेश प्रवीन लखनऊ और अवध पर अब तक ढेरों किताबें लिख चुके हैं। इसके अलावा अवध और लखनऊ का इतिहास खंगालती कई महत्वपूर्ण किताबों के लिए उन्हें कई पुरस्कार व सम्मान भी मिल चुका है। उनकी अब तक 30 से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो अवध की संस्कृति और लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it