लखनऊ में सरकार ने दिए लॉकडाउन के संकेत- बृजेश पाठक ने चिट्ठी लिखकर अस्पतालों को दिए बेड बनाने के आदेश....

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ में सरकार ने दिए लॉकडाउन के संकेत- बृजेश पाठक ने चिट्ठी लिखकर अस्पतालों को दिए बेड बनाने के आदेश....
X



वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सबसे ज्यादा संक्रमित पाई जा रही है और यहां पर आंकड़े काफी भयानक हो चुके हैं। जिसके बाद प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने एक चिट्ठी अपर मुख्य सचिव को लिखे जिसमें उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि यूपी में सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लिखा कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 की जांच बंद हो गई है, जो बेहद गलत है। शहर में इस वक्त 17000 कोविड-19 की जरूरत है। लेकिन 10000 ही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि लोग लगातार मदद के लिए फोन कर रहा है, लेकिन सुविधा नहीं है जिससे उनकी मदद भी नहीं हो पा रही है।

आपको बता दें कि मंत्री ने शिकायत की है कि स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर में फोन नहीं उठाया जाता है, जिसके कारण और ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी छुट्टी में अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में बेड की संख्या तुरंत बढ़ाई, जाए इसी के साथ टेस्टिंग पर भी जोड़ दिया जाए। बाकी राजधानी के आंकड़ों की करें तो बीते सोमवार को 24 घंटे में 13650 नए केस सामने आए हैं।

संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 9224 हो गई है. इसी के साथ आपको बता दें कि अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 81,576 है. सोमवार को प्रदेश में 1,93,379 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 89,000 से ज्यादा सैंपल की जांच RT-PCR के जरिए की गई है,अब तक प्रदेश में 3,69,54,537 सैंपल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज अब तक 75,76,365 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक 12,70,243 लोगों को लगाई जा चुकी है।

नेहा शाह

Next Story
Share it