सपा अध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया.....

  • whatsapp
  • Telegram
सपा अध्यक्ष हुए कोरोना संक्रमित, खुद को आइसोलेट किया.....
X



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. यह जानकारी उन्होंने खुद बुधवार को ट्वीट पर दी. उन्होंने कहा कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.

मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.

आपको बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में जारी कुंभ का दौरा किया था, यहां पर उन्होंने अपने समर्थकों और कई साधु-संतों से मुलाकात की थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने मंगलवार को कोरोना की जांच के बाद स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा. बता दें कि इससे पहले जनवरी में अखिलेश यादव अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चाओं में रहे थे.

उस समय उन्होंने कहा था कि मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा , क्योंकि मुझे BJP पर भरोसा नहीं है. अखिलेश ने BJP पर तंज कसते हुए कहा था कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it