कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में एडमिट हुए भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ....
लखनऊ में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ करोना पॉजिटिव पाए आ गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. कुछ दिन पहले ही...


लखनऊ में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ करोना पॉजिटिव पाए आ गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. कुछ दिन पहले ही...
लखनऊ में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ करोना पॉजिटिव पाए आ गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. कुछ दिन पहले ही निरहुआ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनको शुक्रवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट में एडमिट किया गया है. जहां उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. कोरोना काल में निरहुआ लखनऊ में अवार्ड शो में हिस्सा लेने गए थे.
वो यहां अवार्ड फंक्शन की प्रैक्टिस कर रहे थे. इसके अलावा उनकी एक मूवी की शूटिंग भी लखनऊ में चल रही थी. इसी दौरान निरहुआ की तबियत बिगड़ी. जब उन्होंने कोविड जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद से ही निरहुआ आइसोलेट थे. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच करवाने की रिक्वेस्ट की थी.
रिपोर्ट की माने तो इन दिनों निरहुआ बांद्र जिले के एक गांव में शूटिंग कर रहे थे. बताया ये भी जा रहा है कि निरहुआ ने शूटिंग के दौरान सरकार के बनाए कई नियमों का उल्लंघन भी किया और ऐसा माना जा रहा है कि उनके ऐसा करने की वजह से आज वो इस गंभीर बीमारी का शिकार हो गए है. बीते साल की अपेक्षा इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सिलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की खबरें ज्यादा आ रही हैं.
एक साल काम बंद रहने के बाद कलाकारों ने शूटिंग पर वापसी की थी तब तक कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे. इस बीच रणबीर कपूर, गोविंदा, अक्षय कुमार, वरुण धवन, मिलिंद सोमन, निकी तंबोली, कार्तिक आर्यन और आलिया भट्ट हित कई स्टार्स कोरोना को मात दे चुके हैं.
अराधना मौर्या