यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक हुए कोरोना पाजिटिव, खुद को किया क्वारंटाईन.....

  • whatsapp
  • Telegram
यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक हुए कोरोना पाजिटिव, खुद को किया क्वारंटाईन.....
X



उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक को कोरोना का संक्रमण हुआ है। नाईक ने स्वयं को अपने निवास पर ही क्वारंटाईन किया है। हल्का बुखार आने पर राम नाईक ने जाँच करवाई जिसमें उन्हें कोरोना का संक्रमण पाया गया। मुम्बई के मालाड, स्थित संजीवनी अस्पताल के डॉ.सुनिल अग्रवाल व डॉ. राजेश बिनयाला की निगरानी में अब नाईक का स्वास्थ्य सुधर रहा है। पूर्व राज्यपाल की ओर से आज जारी विज्ञप्ति मेें यह जानकारी दी गई। नाईक प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के नेतृत्व वाली, केंद्र की राजग सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को 19 मार्च को चार वर्षपूर्ति की पूर्वसंध्या पर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार के साथ – साथ सारे उत्तर प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी थी. अपने शुभेच्छा संदेश में नाईक ने याद दिलाया था कि साल 2014 में जब उन्होंने राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की थी तब उत्तर प्रदेश 'उत्तम प्रदेश' बनें ऐसी कामना उन्होंने व्यक्त की थी. नाईक ने कहा था कि मेरी यह कामना योगी सरकार ने साकार की है. अब मुझे विश्वास है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश 'सर्वोत्तम प्रदेश' बनेगा. उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का भंडार है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it