कोरोना के कहर के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय का निवेदिता छात्रावास पेश कर रहा मिसाल.....
समस्त भारत आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षक परिवार पर भी कोरोना महामारी का असर दिख रहा है। जहां कक्षाएं...


समस्त भारत आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षक परिवार पर भी कोरोना महामारी का असर दिख रहा है। जहां कक्षाएं...
समस्त भारत आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षक परिवार पर भी कोरोना महामारी का असर दिख रहा है। जहां कक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम में चल रही हैं वहीं छात्रावास पूरी तरह से खाली हो चुके हैं। एकमात्र निवेदिता छात्रावास पूरे विश्व विद्यालय का ऐसा छात्रावास है जहां 31 अंतरराष्ट्रीय छात्र और 8 भारतीय छात्र रह रहे हैं।
निवेदिता छात्रावास इन अंतरराष्ट्रीय और भारतीय छात्रों की संपूर्ण स्वास्थ्य का ध्यान रख रहा है। इसी संदर्भ में निवेदिता छात्रावास में 19 अप्रैल 2021 से योग शिविर की शुरुआत की गई सभी छात्रों ने इस शिविर में हिस्सा लिया प्रतिदिन सुबह प्रशिक्षक बॉबी आसन व प्राणायाम की शिक्षा लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निवेदिता छात्रावास में रह रहे छात्रों को प्रदान करते हैं।
उल्लेखनीय है की हाल ही में निवेदिता छात्रावास में मास्क डिस्पेंसिंग मशीन भी लगाई गई यह मशीन पूरी तरह से भारत में ही बनी हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत तैयार की गई है।
मास्क वेंडिंग मशीन में छात्र ₹5 का सिक्का डाल मास्क प्राप्त कर सकते हैं। सन 2020 में कोरोना महामारी से लड़ते हुए विश्वविद्यालय ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिनमें लगातार दो महीने तक कम्युनिटी किचन चलाकर निवेदिता छात्रावास ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मानवता का साथ दिया है। विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा मासिक बैंक की स्थापना व समस्त विश्वविद्यालय परिवार में मुफ्त मास्क का वितरण भी इस लड़ाई में सहयोगी रहा है। इसी क्रम में आज कोरोना की दूसरी बाढ़ के समय योग और आसन से छात्रों को स्वस्थ रखने का संकल्प कोरोना के खिलाफ लखनऊ विश्वविद्यालय की लड़ाई में सहभागी रहेगा।
अराधना मौर्या