यूपी सरकार का बड़ा फैसला, वीकेंड के अलावा आगे दिनों में भी बढाया गया लाकडाउन....

  • whatsapp
  • Telegram
यूपी सरकार का बड़ा फैसला, वीकेंड के अलावा आगे दिनों में भी बढाया गया लाकडाउन....
X



उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की लगातार बढ़ती गति देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अंकुश लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ा दी है। प्रदेश में अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लगातार बंदी रहेगी।

उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक का विस्तार करने के साथ सरकार ने बंदिश भी बढ़ा दी है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया था। यह शुक्रवार की रात 8:00 बजे से सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक प्रभावी था। लेकिन गुरुवार की सुबह कोविड की रोकथाम के लिए गठित टीम-11 के सदस्यों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसमें कहा गया कि कोरोना को रोकने के लिए कारगर और प्रभावी रणनीति की जरूरत है।

सबसे आवश्यक इसकी चेन को तोड़ना है। इसके लिए लोगों को घर से बाहर निकलने से रोकना होगा। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने शुक्रवार की रात 8:00 बजे से मंगलवार की सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it