मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी कोरोना को मात, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव......
यूपी में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में...


यूपी में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में...
यूपी में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत लखनऊ में हुई, जहां 37 मरीजों की जान चली गई.
उधर, नोएडा में कोरोना के 1478 मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई, जबकि गाजियाबाद में कोरोना के 898 नए मरीज मिले हैं. इन सबके बीच ये खबर सामने आई है कि कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. मुख्यमंत्री योगी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ. आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी. सीएम योगी ने कहा था कि उन्होंने खुद को आईसोलेशन में रखा है और डॉक्टरों की सलाह ले रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों भी अपनी जांच करवाने की अपील की थी. मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में बीते 5 अप्रैल को स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. इसके बावजूद वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
अराधना मौर्या