मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त एक्शन कहा- तीसरी लहर को देखते हुए जल्द ही सुनिश्चित करें सारी सुविधाएं....
उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए उचित व्यवस्थाओं को...


उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए उचित व्यवस्थाओं को...
उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए उचित व्यवस्थाओं को स्थापित करने का सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण के साथ तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 किस सभी अस्पतालों में बेड और आईसीयू जैसे जरूरी संसाधन को तेजी से बढ़ाया जाए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में डीआरडीओ द्वारा 705 कोविड संक्रमित लोगों के लिए बिस्तर स्थापित किए गए हैं। जिसका निरीक्षण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के शोषण को लेकर शिकायत और प्रशासन को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों से किसी प्रकार का शोषण पाए जाने पर अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई बार जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर अव्यवस्था होने की बात कही। जिस को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को दोबारा शिकायत का मौका ना देने की बात कही।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद और बरेली के दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने अफसर और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बता दें कि उन्होंने टेस्टिंग ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने समेत सैनिटाइजेशन और ऑक्सीजन दवा तथा बेड जैसी महत्वपूर्ण चीजें सुनिश्चित करने पर खास जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से मीटिंग के दौरान कहा कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर का खतरा सामने है लिहाजा सभी अस्पतालों में तुरंत संसाधन बढ़ाया जाए। मैं चाहता हूं कि अस्पतालों में आईसीयू और वेदों की संख्या दुरुस्त होनी चाहिए तथा उन्होंने सख्त लहजे में बोलते हुए कहा कि मरीजों से उत्पीड़न का एक भी मामला सामने आने पर अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।
नेहा शाह