महामारी के दौरान दो लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार-उत्तर प्रदेश सरकार ने दी बड़ी सौगात...
भारत में महामारी के इस कठिन दौर के समय महिलाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की नई राहें सरकार द्वारा खोली गई हैं, बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्य...


भारत में महामारी के इस कठिन दौर के समय महिलाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की नई राहें सरकार द्वारा खोली गई हैं, बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्य...
भारत में महामारी के इस कठिन दौर के समय महिलाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार की नई राहें सरकार द्वारा खोली गई हैं, बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन साल 2021 से 22 में 22 लाख ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को इस साल 2 लाख महिला सहायता समूह गठित करने का लक्ष्य दिया है। गौरतलब है कि बीते वित्तीय वर्ष में कोविड-19 के काल के दौरान प्रदेश में 110000 समूह गठित कर 12 लाख से ज्यादा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया था।
बता दें कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के आंकड़ों के मुताबिक बीते साल 2 लाख समूह गठित करने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन वैश्विक महामारी के संकट के कारण उत्तर प्रदेश की ओर से लक्ष्य को कम करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया गया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य को एक लाख समूह गठित करने का लक्ष्य दिया। आपको बता दें कि बीते वित्तीय वर्ष में 110000 महिलाओं को नए नए क्षेत्र में रोजगार मिले हैं।
आजीविका मिशन के तहत सुजीत कुमार ने बताया कि 58 हजार महिलाओं को बैंकिंग सखी नियुक्त किया गया तथा 67 हजार महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार का रोजगार सौंपा गया। इसके अलावा बिजली के बिल संग्रहण, स्कूल यूनिफार्म निर्माण, राशन की दुकानों के संचालन, मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर बनाने के काम में भी महिलाओं को जोड़ा गया। महिलाओं को दूसरे क्षेत्रों में भी रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
नेहा शाह