कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा अटल बिहारी फाउंडेशन से शुरू किया गया गरीबों के लिए अटल भोजनालय.....
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महामारी के दौरान गरीबों भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा शुक्रवार को अटल बिहारी...


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महामारी के दौरान गरीबों भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा शुक्रवार को अटल बिहारी...
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महामारी के दौरान गरीबों भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा शुक्रवार को अटल बिहारी फाउंडेशन द्वारा गरीबों के भोजनालय की शुरुआत गांधी कला भवन में की गई। बता दें कि
अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन द्वारा संचालित इस भोजनालय के जरिये राजधानी में सुबह से शाम तक हजारों लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाएगा। गौरतलब है कि वायरस दूसरी लहर के कारण प्रदेश में स्थिति बेहद भयानक हो गई है, जहां लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो चुके हैं।
ऐसे में भोजन की व्यवस्था भी ना कर पा रहे लोगों के लिए अब भोजनालय शुरू होने जा रहा है। कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा बताया गया कि भोजनालय शुरू होने से सबसे ज्यादा मदद दिहाड़ी मजदूर, श्रमिक, रिक्शा चालक, रेहड़ी, ठेला, खोमचा लगाने वालों के साथ टैक्सी ड्राइवरों और दैनिक रोजगार करने वालों की होगी।
आपको बता दें कि शुक्रवार को भोजनालय की शुरुआत और शुभारंभ करते हुए प्रदेश के कानून मंत्री और अटल बिहारी फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने कहा कि हम सब का लक्ष्य इस मुश्किल वक्त में लोगों की अधिक से अधिक मदद करना है।
अटल भोजनालय के माध्यम से रोजाना सुबह से शाम तक लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भोजनालय की व्यवस्था फाउंडेशन की तरफ से संचालित की जाएगी। भोजन पूरी तरह मुफ्त होगा, भोजनालय में स्वच्छता के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पहले ही लगातार गरीब और मजदूरों के हित में काम किए जा रहे हैं।
नेहा शाह