किसानों की जायज मांगो को पूरा करने की मांगों से संबंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि ए सी एम फोर्थ को सौंपा गया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

वाराणसी/उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नए कृषि बिल के विरोध में पंजाब/हरियाणा के किसानों के दिल्ली कुच करने के कार्यक्रम को विफल करने में लगी केंद्र की मौजूदा सरकार कि गलत नीतियों के विरोध में दिल्ली जाने से रोकने के हर अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाने की निंदा की।

इस अवसर पर काँग्रेजनो के कहा कि आज किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए जिस तरह से इस भीषण जाड़े के मौसम में वाटर कैनन व कटीले तारो का बाड लगा कर उनके रास्ते अवरुद्ध कर रोड पर बड़े बड़े गड्ढे करवा कर आसुं गैस के गोले छोड़े जा रहे है इस तरह का अमानवीय कृत कर के भी किसानों के आवाज को नही दबा सकते| देश के अन्नदाता झूठे मक्कार व देश को धोखा देने वालो के झांसे में अब आने वाली नही हैं देश का किसान अब जाग गया हैं वो अपना हक अपनी जायज मांगों को मनवा कर ही चैन से बैठेगा किसानों की लड़ाई एवं उनके हर संघर्ष में कांग्रेस पार्टी पूरी तौर पे खड़ी हैं।

किसानों की जायज मांगो को पूरा करने की मांगों से संबंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के प्रतिनिधि ए सी एम फोर्थ को सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,डॉ जितेंद्र सेठ,ओपी ओझा,राजीव राम,मनीष मोरोलिया,मनीष चौबे,आनंद सिंह,अजय सिंह शिव जी,विपिन सिंह,सुनील राय, हसन मेहंदी कब्बन,फसाहत हुसैन बाबू,राम श्रृंगार पटेल,विनोद सिंह कल्लू,सूफियान,संतोष मौर्या, अरुण सिंह,चक्रवर्ती पटेल,प्रियेश पाण्डेय,बृजेश जैशल, गोपाल पटेल,सुशील पांडेय,आनन्द पाठक,आशीष केशरी,तुषार कुमार,किशन यादव,रोहित दुबे,शमीम खान सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Next Story
Share it