लखनऊ विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट....

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय के 10 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट....
X


लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 10 छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कोर कम्पनियों में हुआ. इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि ज़ीन्स ग्रुप कंपनी मे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीन छात्रों, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दो छात्रों एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र का चयन नेटवर्क एनालिस्ट इंजीनियर के पद पर और सिविल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक-एक छात्र का चयन डिज़ाइन इंजीनियर के पद पर तीन लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ.

साथ ही एम.सी.ए के दो छात्र सिंगसिस सॉफ्टवेयर कंपनी में ट्रेनी सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 2.28 लाख प्रतिवर्ष पैकेज पर चयनित हुए. लखनऊ विश्वविद्यालय में अब तक इंजीनियरिंग संकाय के 130 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित एवं मल्टी नेशनल कम्पनीज में हो चुका है.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस.गुप्ता ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it