उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे....


उत्तर प्रदेश की 11 पांच विधान परिषद सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। सूबे की छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट के लिए बीजेपी, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी के लिए यह एमएलसी चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उच्च सदन में वह बहुमत के आंकड़े से दूर है। वोटिंग सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोटिंग होनी है। शुरुआती दौर में मतदान की गति काफी धीमी रही। चुनाव में शुरुआती दो घंटे में मात्र छह फीसद ही वोट पड़े। हालांकि दोपहर तक मतदान ने कुछ रफ्तार पकड़ी। दोपहर 12 बजे तक 20.36 फीसद वोटिंग हुई है। खंड स्नातक की पांच व खंड शिक्षक की छह सीटों के लिए कुल 199 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव छोड़कर यूपी के 72 जिलों में मतदान हो रहा है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी आने की संभावना है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में नवयुग कॉलेज में वोट डाला। सुबह 10 बजे तक लखनऊ में मतदान प्रतिशत खंड शिक्षक 6.16 व खंड स्नातक 4.87 फीसदी हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा कैंडिडेट मेरठ स्नातक क्षेत्र में जबकि सबसे कम 11 उम्मीदवार लखनऊ शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा आगरा स्नातक खंड क्षेत्र में 22, इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड क्षेत्र से 16, लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से 24, वाराणसी खंड स्नातक से 22, आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र से 16, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से 15, गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से 16, मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र से 15 और वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र से 12 उम्मीदवार मुकाबले में हैं।

शिवांग

Tags:    vidhan shabha
Next Story
Share it