सपा सांसद आजम खान समेत सीतापुर जेल के 13 बंदी कोरोना पॉजिटिव.....
यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सपा सांसद पिछले एक साल से सीतापुर जेल में बंद है. जेल प्रशासन ने दो दिन...

यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सपा सांसद पिछले एक साल से सीतापुर जेल में बंद है. जेल प्रशासन ने दो दिन...
यूपी के सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सपा सांसद पिछले एक साल से सीतापुर जेल में बंद है. जेल प्रशासन ने दो दिन पहले उनका टेस्ट कराया था. शुक्रवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में आजम खान संक्रमित पाए गए है. दरअसल, सीतापुर कारागार में सांसद समेत कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शुक्रवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
जिसके बाद सभी को जेल के अंदर एक अहाते में आइसोलेट कर दिया गया है. प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव के अनुसार, कारागार में 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आजम रोजे पर भी चल रहे थे, लेकिन क्योंकि उनकी सेहत खराब होने लगी, ऐसे में इलाज के मद्देनजर उन्होंने फिलहाल रोजा नही रखा है. खबर ये भी मिली है कि सीतापुर जेल में ही बंद आजम के बेटे अब्दुल्ला की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं,लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है और वे जेल से बाहर हैं.
अराधना मौर्या