राष्ट्रपति और सीएम योगी 14 मार्च को विंध्यधाम में करेंगे पूजा....
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 14 मार्च को सेवा कुंज आश्रम सोनभद्र से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.50 बजे अष्टभुजा पहाड़ी हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 14 मार्च को सेवा कुंज आश्रम सोनभद्र से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.50 बजे अष्टभुजा पहाड़ी हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह...
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 14 मार्च को सेवा कुंज आश्रम सोनभद्र से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12.50 बजे अष्टभुजा पहाड़ी हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वह दोपहर 1.10 बजे राजकीय गेस्ट हाउस अष्टभुजा पहुंचेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति यहां से 1.45 बजे निकलकर 1.55 बजे विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचेंगे।
यहां वह मां विंध्यवासिनी की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर घूमेंगे। इसके बाद यहां से शाम 4.30 बजे निकलकर अष्टभुजा पहाड़ी हेलीपैड पहुंचेंगे और 4.50 बजे हेडीकाप्टर से वाराणसी के लिए निकल जाएंगे।
विंध्याचल में 14 मार्च को आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कार्यक्रम में लगभग 27 गाडिय़ां लगाई गई है। इसमें अधिकारी से लेकर अन्य लोग मौजूद रहेंगे। 13 मार्च को गाडिय़ों का रिहर्सल होगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ भी किया जाएगा।
वाहनों को लगाने की जिम्मेदारी एसआई एमटी उपेंद्र नाथ सिंह को दी गई है। ये सभी वाहन 14 को दस बजे से पहले विंध्याचल के लिए रवाना हो जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 मार्च को सोनभद्र से हेलीकाप्टर के द्वारा दोपहर 12.15 बजे पर अष्टभुजा पहाड़ी ङ्क्षवध्याचल मीरजापुर के लिए रवाना होंगे।
अराधना मौर्या