ताइक्वांडो प्रशिक्षण हेतु 157 छात्राओं ने कराया पंजीकरण
लखनऊ विश्वविद्यालय के टेक्नोलॉजी संकाय के सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग द्वारा तीन दिवसीय महिला आत्मरक्षा के तहत ताइक्वांडो कार्यशाला का आयोजन...


लखनऊ विश्वविद्यालय के टेक्नोलॉजी संकाय के सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग द्वारा तीन दिवसीय महिला आत्मरक्षा के तहत ताइक्वांडो कार्यशाला का आयोजन...
लखनऊ विश्वविद्यालय के टेक्नोलॉजी संकाय के सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग द्वारा तीन दिवसीय महिला आत्मरक्षा के तहत ताइक्वांडो कार्यशाला का आयोजन मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। जिसका उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने किया।
कुलपति ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को डॉ शशिबाला ने लैंगिक समानता को जीवन में अपनाने हेतु शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन संकाय की छात्राओं आकांक्षा पांडे एवं मानसी रानी ने किया। इस कार्यशाला में 3 दिनों तक 'ली ताइक्वांडो एकेडमी के तौफ़ीक़ अहमद एवं लक्ष्मी राजावत द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु 157 छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर बी.डी सिंह, प्रोफेसर सी.पी सिंह, प्रोफेसर पूनम टंडन, प्रोफेसर मोहम्मद अहमद एवं अभियांत्रिकी संकाय के इंचार्ज प्रोफेसर आर.एस. गुप्ता सहित संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।