यूपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढ़ी....
कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पहले की...


कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पहले की...
कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक बार फिर वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी. आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी.
बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. दरअसल, पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद उपजे संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. रविवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया है.
माना जा रहा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा सरकार भी रविवार शाम तक आगामी एक सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर देगी. कोरोना के मामले कम आने के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. आम जनता के अलावा, कारोबारियों-व्यापारियों ने भी कहा था कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन सख्ती के साथ लगाया जाना जरूरी है.
यह अलग बात है कि महामारी से गुजर रहे राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि अब संक्रमण दर कम होने लगी है. बता दें कि 14 मई को यूपी में ईद का त्योहार भी है, ऐसे में सरकार ने यह फैसला किया है कि किसी तरह का खतरा ना लेते हुए प्रतिबंध को 17 मई तक बढ़ाया जाएगा. सरकार के फैसले के बाद समस्त जिलों के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है.
अराधना मौर्या