पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 अप्रैल से होगी शुरू, 4 चरणों में होंगे चुनाव...

  • whatsapp
  • Telegram
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 3 अप्रैल से होगी शुरू, 4 चरणों में होंगे चुनाव...
X

यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी सरगर्मियों में भी तेज़ी आई है. गांव-गांव में अब इसी पर चर्चा हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

3, 7, 13 और 17 अप्रैल से चारों चरण के लिए अलग-अलग नामांकन होंगे. हर चरण के नामांकन के लिए दो दिन रखा गया है. 15, 19, 26 व 29 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को मतगणना होगी. तारीखों के ऐलान के साथ ही आज से ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को ही सभी आपत्तियों को निस्‍तारित कर दिया था. लेकिन चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस को अहम माना जा रहा था. दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जो नई आरक्षण सूची तैयार कराई गई.

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. दूसरी तरफ उत्‍तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने कहा है कि सरकार की उपेक्षा से शिक्षामित्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it