लविवि मूट कोर्ट कॉम्पटीशन में शामिल हुई 42 टीमें..

  • whatsapp
  • Telegram
लविवि मूट कोर्ट कॉम्पटीशन में शामिल हुई 42 टीमें..
X



लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय के.के. श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट कॉम्पटीशन के द्वितीय दिवस प्रतिभागियों का उत्साह एवं जोश देखने योग्य रहा। प्रतिभागी अपने तर्क शक्ति एवं आत्मविश्वास को नया आयाम एवं उसकी वृद्धि करने हेतु कॉम्पटीशन में भरपूर तैयारी के साथ आए। 42 टीमें इस कार्यक्रम के लिए विधि संकाय में उपस्थित हुई। प्रत्येक टीम से दो वक्ता और एक रिसर्चर मौजूद रहे।

‌वक्ताओं को निर्धारित समय-सीमा में अपना पक्ष पूर्णतः सिद्ध करने का मौका दिया गया और प्रतिपक्ष के वक्ताओं को उनका पक्ष आवंटित समय में रखने का अवसर प्रदान किया गया। सर्वप्रथम प्रारंभिक राउंड 1 एवं प्रारंभिक राउंड 2 का आयोजन हुआ जिसमें पूर्ण सक्षमता के साथ अपना वर्चस्व स्थापित करने वाली 8 टीमों का चयन क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए हुआ। सेमी फाइनल एवं फाइनल राउंड का आयोजन 28 फरवरी को विधि संकाय परिसर में किया जाएगा।

फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के.जे. ठाकुर , न्यायमूर्ति राजेश चौहान एवं न्यायमूर्ति शमीम अहमद मौजूद रहेंगे। विजेता , उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ वक्ता, सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर , सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल, सर्वश्रेष्ठ वक्ता, सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर, सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल एवं हिंदी के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it