शराब पिलाने और नृत्य दिखाने के बहाने बुलाकर हत्या करने वाले 5 हत्यारो की हुई गिरफतारी

  • whatsapp
  • Telegram
शराब पिलाने और नृत्य दिखाने के बहाने बुलाकर हत्या करने वाले 5 हत्यारो की हुई गिरफतारी
X


22 दिसंबर 2020 से अपने घर से गायब हुए शुभम केसरी और रवि पांडे को,शुभम केसरी के करीबी दोस्तो ने शराब पिलाने और नित्य दिखाने के बहाने उनहे एक निजी स्थान पर बुलाकर दोनो की हत्या कर दी और शव को दूर ले जाकर फेक दिया। शुभम केसरी,रवि पांडे का अधजला शव मिर्जापुर के औहरौरा क्षेत्र में 15 जनवारी को पाया गया।शव मिलने से मिर्जापुर के अरोरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मामला कुछ इस प्रकार है। की 22 अगस्त 2017 को राजा दरवाजा के झोला व्यापारी मोहन निगम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी|

इस वारदात का मुख्य आरोपी शुभम केसरी था। जेल से बाहर आने के बाद शुभम झोला व्यापारी के साले और परिजनों को परेशान करता था इसके साथ ही झोला व्यापारी के साले सुनील निगम से जबरन वसूली करता था इन सब से परेशान होकर झोला व्यापारी के साले सुनील निगम ने शुभम के दोस्त निरज पांडेय, दिलशेर ,और परवेज को ₹500000 में हत्या की सुपारी दे दी।इसके बाद 22 दिसंबर की रात रमाकांत नगर कॉलोनी स्थित फ्लैट में शुभम को बुलाया।

उस वक़्त रवि भी शुभम के साथ वहां मौजूद था और उसी प्रकरण के दौरान शुभम और रवि की गला घोट के हत्या करके दोनों की लाश को रजाई गद्दे में लपेटकर मिर्जापुर अहरौरा क्षेत्र के पास ले जाकर पहाड़ी के नीचे फेंक दिया। अपराधियों का मन इतने पर नहीं माना तो वे 5 जनवरी को दोबारा लाश के पास जाकर देखते है। की दोनों की लाश जस की तस पड़ी है। लाश की शिनाख्त ना हो जाए इसके लिए अपराधियों ने शुभम के श्री और रवि पांडे के चेहरे पर लगभग 10 लीटर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की।

कुलदीप


Next Story
Share it