दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 70 रनों का टारगेट

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 70 रनों का टारगेट


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम की 4 टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 70 रन का टारगेट दिया। इस टेस्ट में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम आखिरी 4 विकेट गंवाकर 67 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारतीय ओपनर शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। मैच की शुरुवात में मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ली थी। 42 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी घरेलू पारीभारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 103.1 ओवर खेलकर 1.94 के रन रेट से 200 रन बनाए हैं। 1978 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू मैदान पर 80 से ज्यादा ओवर खेलकर यह अब तक की सबसे धीमी पारी रही है।

साथ ही भारतीय टीम की तरफ से अश्विन ने तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड। अश्विन सबसे ज्यादा लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को आउट करने वाले टेस्ट बॉलर भारतीय स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 192 लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को आउट करने वाले बॉलर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया। भारतीयों में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने 167 बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं अगर बात करें भारतीय तेज़ गेन्दबाज़ बुमराह का मेलबर्न में बेस्ट परफॉर्मेंस भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने इस मैच में 33 रन देकर कुल 6 विकेट लिए हैं। यह उनका इस ग्राउंड पर अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले भी उन्होंने इस मैदान पर 53 रन देकर 3 विकट लिए थे। बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 टेस्ट खेले। इसमें 13.06 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it