कोरोना से बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर माननीय रेल मंत्री द्वारा डीरेका समेत समस्त भारतीय रेल में जन आन्दोलन की शुरूआत I

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कोरोना से बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर माननीय रेल मंत्री द्वारा डीरेका समेत समस्त भारतीय रेल में जन आन्दोलन की शुरूआत I

वाराणसी ८ अक्टूबर : बचपन एक्सप्रेस संवाददाता - कुलदीप कुमार

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आज दिनांक 8 अक्टूबर से कोरोना महामारी से लडने के लिए प्रारम्भ किए गए जन आंदोलन के तहत अभियान प्रारम्भ किया गया है । इसी क्रम में माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा डीरेका एवं रेलवे के अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए आभासी मंच के माध्यम से शपथ दिलायी गयी, जिसमें सभी अधिकारियों ने कोरोना से बचाव करने के लिए यह प्रतिज्ञा ली कि हम बार-बार हांथ धोएंगे, सही से मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी रखेंगे तथा जब तक इस बिमारी का वैक्सिन नहीं मिलती तब तक हम अपनी इस शपथ को पूरी दृढ़ता से निभायेंगे । इसके साथ ही डीरेका के वर्कशॉप एवं विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय अधीक्षकों द्वारा अपने अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को कोरोना से लड़ने एवं बचाव के लिए शपथ दिलायी गयी ।

इसी क्रम में कोरोना से बचाव हेतु जन जागरण अभियान के तहत कार्यालय परिसर, वर्कशॉप एवं डीरेका परिसर के सभी महत्वपूर्ण स्थांनों पर बैनर एवं पोस्टर भी लगायी गयी हैं ।








Next Story
Share it