लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ IDEATE का आयोजन.

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ IDEATE का आयोजन.
X

..

लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार कुलपति प्रो आलोक कुमार रॉय के नेतृत्व में व्यापार प्रबंधन विभाग एवम भाऊराव देवरस शोध पीठ द्वारा आयोजित IDEATE (लोगो को व्यापार की तरफ आकर्षित करने के लिये) का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य भूमिका में प्रो. सोमेश शुक्ला (पूर्व कॉमर्स डीन) और व्यवसाय प्रबंधन के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय मेधावी रहे। अयोजन की अध्यक्षता डॉ. ऋचा बनर्जी ने की जिसमें विभिन्न कॉलेज, संस्थानो और विभागों के छात्रों ने भाग लिया जिसमे लगभग २० समूहों ने प्रतिभाग किया जिसमे से 7 समूहों को अगले दौर के लिऐ चुना गया। जिसे डीबी प्रसाद (बैंकर) , श्री सचिन साहनी (व्यवसायी), आर पी तिवारी (CA) और कुशेंद्रा मिश्रा प्रोफेसर ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया।

सभी प्रतियोगियो ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुऐ भिन्न रचानात्मक औद्योगिक विचारों को राधकमल मुखर्जी हॉल में प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता सभी विद्यार्थियों हेतु अत्यंत मनोवल वर्धक रहा। जिसमें छात्रो ने केक वितरण, बैटरी प्रभारी उद्योग, अंतरजाल स्तिथ गृह शैक्षिक प्रणाली, तीव्र पुस्तक वितरण आदि जैसे प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किये।

छात्र सौम्य और अरविंद के बिजनेस प्लान सोनचिड़िया को विजेता तथा सी. आई. एम एस के श्रीत रस्तोगी के बिजनेस प्लान लाइफ ग्रीन फोरएवर को उपविजेता घोषित किया गाय। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवसाय प्रबंधन के छात्रों ने अपना योगदान दिया।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it