काशीवासियों को PM मोदी का दिवाली गिफ्ट, आज करेंगे 614 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की शुरुआत....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
काशीवासियों को PM मोदी का दिवाली गिफ्ट, आज करेंगे 614 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की शुरुआत....


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सुबह साढ़े दस बजे वर्चुअल माध्यम से लगभग 614 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की वह काशीवासियों को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान परियोजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, 'वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है। सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।'

खास बात यह है कि ये सभी 19 परियोजनाएं कोरोनाकाल में पूरी हुई हैं। इसमें भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ के धामेख स्तूप पर महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में लाइट और साउंड का शो मुख्य आकर्षण का केंद्र है। जिसको वर्चुअल जनसभा कहा जा रहा है। खास बात ये है कि पीएम मोदी पहली बार काशी से वर्चुअल जनसभा का नया प्रयोग करेंगे। आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट और खिड़किया घाट के पुनर्विकास, पीएसी पुलिस बल के लिए बैरक, काशी के कुछ वार्डों के पुनर्विकास, बेनियाबाग में पार्क के पुनर्विकास के साथ पार्किंग सुविधा, उन्नयन सहित परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। गिरिजा देवी संस्कृत शंकुल में बहुउद्देश्यीय हॉल, शहर में सड़कों की मरम्मत और पर्यटन स्थलों का विकास भी कार्यक्रम में प्रस्‍तावित है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it