2 वर्षों से सीवर की समस्या से परेशान लोगों का सब्र टुटा ,जिला प्रशासन व नगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

  • whatsapp
  • Telegram
X

वाराणसी : सिगरा के सोनिया क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से सीवर की समस्या से परेशान लोगों की आज सब्र की बाधा टूट गयी,

चिराग तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ करता नगर निगम


जिस शहर का सांसद भाजपा का विधायक भाजपा का वार्ड सभासद भी भाजपा का उसी शहर में क्षेत्रीय नागरिकों ने समस्याओं से अजीज हो कर पार्षद को बनाया बंधक

सिगरा के सोनिया क्षेत्र में विगत 2 वर्षों से सीवर की समस्या से परेशान लोगों की आज सब्र की बाधा टूट गयी,जिला प्रशासन व नगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

वाराणसी दरअसल यह पूरा मामला वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र स्टेट सोनिया के वार्ड नंबर 62 का है जहां पर पिछले 2 वर्षों से लोग सीवर की समस्या से जूझ रहे थे। स्थानीय लोगों की माने तो 2 वर्षों से अधिकारियों और नगर निगम के साथ ही पार्षद को अपनी समस्या से अवगत कराया जा रहा था लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

इसी समस्या को लेकर आज घर की महिलाओं के साथ ही स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। और अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। वहीं खबर जैसे ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लगी आनन-फानन में सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के साथ क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने लगे।

घंटों तक स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन के बीच बहस देखने को मिली। हालांकि मान मनोबल के बाद स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया कि वह उनकी जन समस्या जल्द ही दूर कर दी जाएगी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ

Next Story
Share it