60000 लीटर ऑक्सीजन लेकर पहुंच रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस, लखनऊ के अस्पतालों को मिलेगी बड़ी राहत....

  • whatsapp
  • Telegram
60000 लीटर ऑक्सीजन लेकर पहुंच रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस, लखनऊ के अस्पतालों को मिलेगी बड़ी राहत....
X



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समीक्षा बैठक के दौरान ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का सख्त निर्देश जारी किया जिसके बाद बोकारो के स्टील प्लांट से ऑक्सीजन की पहली खेप लखनऊ पहुंचने के पहले ही दूसरी खेप के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो के लिए रवाना हो गई।

आपको बता दें कि मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि 3 टैंकरों में 60000 लीटर ऑक्सीजन आ रही है, वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन एक्सप्रेस 4 टैंकरों को लेकर आज सुबह 5:30 बजे से लखनऊ रवाना कर दी गई है।आपको बता दें कि रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए एक विशेष कॉरिडोर बनाया है, यानी ट्रेन बिना कहीं रुके सीधे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।

आपको बता दें कि बोकारो के स्टील प्लांट को लेकर ट्रेंस 12 घंटे का सफर करके लखनऊ पहुंच रही है और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए रात 12:00 बजे के करीब दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंचेगी। जिसके बाद वाराणसी से सुल्तानपुर होते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह 7:00 बजे लखनऊ पहुंच गए। जिसके बाद करीब 20,000 लिक्विड ऑक्सीजन हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया।

गुरुवार सुबह आठ बजे लखनऊ से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात दो बजे करीब 18 घंटे में बोकारो पहुंची थी। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के साथ एक जीआरपी उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल का एस्कॉर्ट भी चल रहा है। यह एस्कॉर्ट कड़ी सुरक्षा में बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर लखनऊ आया।लखनऊ के विशेषज्ञों का कहना है कि लखनऊ में अधिकतर मौतें ऑक्सीजन की कमी से दर्ज की जा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य सरकार से भी की थी।

नेहा शाह

Next Story
Share it