लखनऊ में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित 1 दिन में आंकड़ा 1133 पहुंचा...

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित 1 दिन में आंकड़ा 1133 पहुंचा...
X

.

कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप अब उत्तर प्रदेश में भी होने लगा है। बीते 24 घंटे में पूरे उत्तर प्रदेश में 3999 कोविड-19 सामने आए हैं वहीं सोमवार को सिर्फ लखनऊ में 1133 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की चिंता और बढ़ गई है आपको बता दें कि मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक कुल 3,55,75,232 सैंपल्स की जांच की गई है जिसमें बीते 24 घंटे में 3999 नए कोरोनावायरस के संक्रमित सामने आए हैं और राज्य में 22820 एक्टिव केस पाए गए हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट अस्पतालों को कोरोनावायरस के संक्रमित ओं के लिए आईसीयू बेड बढ़ाने की अपील की थी वहीं दूसरी और निजी चिकित्सालय में 512 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं और शेष मरीज चिकित्सालय में निशुल्क इलाज भी करवा रहे हैं इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल 6,02,319 डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके हैं और मौतों का आंकड़ा प्रतिदिन 13 पर चल रहा है।

इसी के साथ आपको बता दें कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन किया जा रहा है अब तक कुल 56,83,326 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 10,78,051 को दूसरी डोज भी लग चुकी है।

मुख्य चिकित्सा सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1 दिन में कुल 161270 सैंपल की जांच की जा रही है इनमें से 84000 टेस्ट आरटी पीसीआर के माध्यम से किए गए हैं। इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका करवाना अत्यंत आवश्यक है और जो लोग वर्ष 45 से अधिक हैं वह को व्हाट्सएप पर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं।

Tags:    CoronaLucknowUP
Next Story
Share it