पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली ऑनलाइन किस्त शुरू की, साथ ही लाभार्थी कमला से की सीधे संवाद

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo


पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सौगात दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आज लगभग 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक राशि प्रदान की गई केंद्र सरकार की ओर से 2022 तक लगभग सभी गरीबों को आवास प्रदान की जाएगी|

यह योजना केवला गरीब लाभार्थियों के लिए विशेषकर बनाया गया है पीएम मोदी ने ऑनलाइन के माध्यम से पहली और दूसरी किस्त प्रदान की इस दौरान बनारस कि पिंडरा ब्लॉक स्थित रामनगर की निवासिनी विमला से वार्तालाप की और उससे पूछा कि अब तुम्हें घर मिल रहा है तुम खुश हो ना तो कमला का जवाब था हम खुश है क्योंकि हमारी छत पर छाव आ चुकी है |


घर मिलने की खुशी कमला के चेहरे पर साफ जाहिर हो रही थी कमला समूह में कार्य करती है और समूह के माध्यम से आजीविकोपार्जन के लिए वह बकरी पालन करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है पीएम मोदी ने कमला से बात करने के बाद उसे ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी और अपनी खुशी जाहिर की

Next Story
Share it